चौहद्दी के आधार पर मिले पात्रों को आवासीय योजना का लाभ

चौहद्दी के आधार पर मिले पात्रों को आवासीय योजना का लाभ
चेयरमैन एवं सभासदों मुख्यमंत्री, सांसद एवं डीएम को प्रेषित किया पत्र
दीपक भारद्वाज
सितारगंज शक्तिफार्म। नगर पंचायत चेयरमैन एवं सभासदों ने संयुक्त रूप से, नगर पंचायत क्षेत्र के पात्र लोगों को, चौहद्दी के आधार पर, आवासीय योजना का लाभ दिए जाने एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, सांसद एवं जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया।
नगर पंचायत चेयरमैन सुमित मंडल के अगुवाई में मुख्यमंत्री, सांसद एवं जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया। पत्र में कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के पात्र लोगों को पूर्व में, चौहद्दी के आधार पर आवासीय योजना का लाभ दिया जाता रहा है, परंतु वर्तमान में चौहद्दी के आधार पर आवासीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण गरीबों को आवास का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। लिहाजा पूर्व की भांति चौहद्दी के आधार पर ही आवासीय योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही कहा कि शक्तिफार्म क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख की आबादी है, वर्तमान में क्षेत्र के एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का अभाव है। स्वास्थ्य केंद्र में नवीनतम चिकित्सा उपकरणों का अभाव होने के साथ-साथ, पर्याप्त संख्या में कर्मचारी न होने के कारण, स्वास्थ्य सेवा चरमराई हुई है। जिसको देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण किया जाना नितांत आवश्यक है। पत्र में मांग की है कि जनहित को देखते हुए, दोनों ही महत्वपूर्ण मांगों का अति शीघ्र निस्तारण किया जाए। पत्र प्रेषित करने वालों में नगर पंचायत चेयरमैन सुमित मंडल, सभासद विक्रम भंडारी, शीला पोद्दार, गोविंद सरकार, व्यापार मंडल अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, सुबीर सरकार, गोविंद पोखरिया, देवाशीष पोद्दार शामिल थे।