अवैध अफीम के साथ तस्कर को बड़कोट पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध अफीम के साथ तस्कर को बड़कोट पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों/तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अंतर्गत कल सायं को क्षेत्राधिकारी बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत के नेतृत्व में बडकोट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान खरसाली पुल जानकीचट्टी के पास मनोज कुंवर नाम के एक युवक को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।
युवक के कब्जे से 151.77 ग्राम अफीम बरामद की गयी.गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर युवक के विरुद्ध थाना बडकोट पर NDPS Act की धारा 20/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, व्यक्ति के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है,