सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में श्रद्धापूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती    

0
IMG_20241002_183015.jpg

सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में श्रद्धापूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती

नैनबाग (शिवांश कुंवर) सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान बाजार में प्रभात फेरी निकाली, जिसमें सभी छात्रों और अध्यापकों ने देशभक्ति गीत और नारों के साथ बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इसके बाद विद्यालय में तिरंगा ध्वज फहराया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० चंद्रशेखर नौटियाल और नैनबाग पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल ने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा,अस्तेय, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य, स्वदेशी वस्तुओं के प्रति निष्ठा, दीन दु.खी दलितों के उद्धार और स्वच्छता के प्रति महात्मा गांधी के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया। छात्रों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर हसमुद्दीन अंसारी,मनोज नेगी महावीर चौहान,कैलाश सिंह रावत,वीर सिंह अनामिका,रुचि,प्रमिला देवी, मोनिका नेगी,शमशाद खान,मनोरमा मनवाल, विपिन सकलानी,राय सिंह रावत,अतुल नौटियाल, योगेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह रावत, बचन सिंह पवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed