वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, वीडियो का प्रचार प्रसार करने वाले के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

उत्तरकाशी: वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, वीडियो का प्रचार प्रसार करने वाले के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
मामले की गम्भीरता को देखते हुए SP ने सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को आरोपी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं। प्रकरण में पुलिस कार्यवाही जारी है। पुलिस ने पीड़िता को ढांढस बंधाते हुए पूर्ण रूप से कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। प्रकरण में साक्ष्य संकलन व विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।
उत्तरकाशी पुलिस इस प्रकार के प्रकरण को लेकर गंभीर है। उत्तरकाशी पुलिस ने आम जनमानस से अपील है कि प्रश्नगत वीडियो महिला की अस्मिता से जुड़ा हुआ है कृपया उक्त वीडियो का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार-प्रसार न करें। वीडियो का प्रचार प्रसार करने वाले के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।