यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा मार्गों में श्रद्धालुओं को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा मार्गों में श्रद्धालुओं को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- चारधाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री और गंगोत्री मार्गों में राज्य सरकार और जिला प्रशासन यात्रियों की स्वास्थ्य की देख रेख के लिए मेडिकल की सुविधा की टीम गठित कर रखी है, जिसमें यात्रियों को काफी सुविधा जिला प्रशासन देता दिख रहा है।
बात करें गंगोत्री NH के हीना में नवनिर्मित पार्किंग की तो यंहा पर यात्रियों का चेकअप से लेकर व अन्य सुविधा जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है। इस पार्किंग स्थल पर हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर, पंजीकरण सत्यापन केन्द्र एवं पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना करने के साथ ही विभिन्न प्रकार की यात्री सुविधाओं की व्यवस्था भी की जा रही है । अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यात्रा शुरू होते ही यात्रियों की देखरेख में लगा रखा है ।
बात करें यमुनोत्री की जंहा माँ यमुना का धाम है। इस जगह पर चढ़ाई होने के कारण यंहा पर मुख्य रूप से यात्रियों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां भी जिला प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए सभी संबंधित विभागों को सख्त आदेश दे रखे है, जिसे सभी संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मुस्तैदी से कार्य करते दिख रहे है।