मसूरी में शुरू हुआ अग्निशमन सेवा सप्ताह, शहीद अग्नि वीरों को दी श्रद्धांजलि

0





मसूरी में शुरू हुआ अग्निशमन सेवा सप्ताह, शहीद अग्नि वीरों को दी श्रद्धांजलि – Dhanaulti Express






































.

मसूरी में शुरू हुआ अग्निशमन सेवा सप्ताह, शहीद अग्नि वीरों को दी श्रद्धांजलि 

मसूरी- मसूरी में आज से अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू हो गया। इस दौरान शहीद अग्नि वीरों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा मसूरी के प्रभारी अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि इस बार अग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें राष्ट्र निर्माण में योगदान दें का स्लोगन जारी किया है। बताया कि आज के दिन फायर सर्विस के उन अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी जाती है जो मुंबई बंदरगाह में घटित भीषण अग्नि दुर्घटना में लोगों की जान बचाते हुए खुद इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।

इसके साथ प्रभारी अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने कहा कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत लोगों को अग्नि सुरक्षा और उससे होने वाले नुकसान के बचाव के प्रति जागरूक किया जायेगा। स्कूल, कॉलेज, बैंकों होटल, रेस्टोरेंट, डेयरी, कपडे आदि दुकानों में भी लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। सेवा सप्ताह का समापन 20 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर लीडिंग फायरमैन पुष्पेंद्र सिंह राणा, फा. अनूप नौटियाल, अनिल कुमार, राजकुमार, अनिल मल्ल, विनोद राणा उपस्थित रहे।

Dhanaulti Express

अमित नौटियाल
संपादक
धनोल्टी एक्सप्रेस
मोब- 7830222252



error: Content is protected !!





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed