मसूरी में किया रक्तदान शिविर का आयोजन – Dhanaulti Express

0
IMG-20240530-WA0007.jpg

मसूरी में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 

 

मसूरी (रोशन वर्मा/श्याम सिंह)– नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुशील बांगड़ के सौजन्य से अपनी बेटी संजल बांगड़ के तीसरे जन्मदिवस पर तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन कंपनी गार्डन मसूरी में किया। शिविर में बढ़ चढ़कर रक्तदाताओं ने भाग लिया।शिविर में 55 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।

 

नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुशील बांगड़ ने कहा कि शिविर का उद्देश्य न केवल रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना था, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी था कि कैसे एक छोटा सा कदम कई जिंदगियों को बचा सकता है।

 

कैंप इंचार्ज सुमित प्रजापति ने सभी युवा साथियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और उन्हें रक्तदान के लाभों के बारे में जानकारी दी गई।

 

इस अवसर पर कैंप में विशेष सहयोग देवेंद्र उनियाल, दिनेश चौहान, पूर्व सभासद रामी देवी, जगपाल गुसाईं, राकेश, राजेश, मनोज वर्मा, राहुल अरोडा मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed