ब्रुनेई में पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी।उत्तराखंड के रहने वाले भारतीय हाई कमिश्नर आलोक डिमरी करेंगे अगवानी

0

देहरादून। दो दिवसीय दौरे पर आज ब्रुनेई पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी दारूशलम ब्रुनेई की धरती पर हो रही है। ब्रुनेई स्थित भारतीय दूतावास में हाई कमिश्नर आलोक अमिताभ डिमरी ने इस जानकारी को साझा करते हुए कहा कि चार दशक बाद भारत के प्रधानमंत्री दारूशलम ब्रुनेई की धरती पर पहुंच रहे हैं। ब्रुनेई में रह रहे भारतीयों का यह सौभाग्य है एक ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीयों में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार करेंगे। दारुसलम में मीडिया से मुखातिब होते हुए आलोक डिमरी ने कहा कि ब्रुनेई और भारत के संबंध संस्कृति की दृष्टि से बहुत पुराने व गहरे हैं। संस्कृत में ब्रुनेई आईलैंड का अर्थ वरूणा से है। ब्रूनेई में दक्षिण भारत शैली के मंदिर हैं जहां भारतीय समुदाय के लोग पूजन एवं दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। आलोक डिमरी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के ब्रुनेई दौरे से भारत एवं ब्रुनेई के बीच व्यापारिक, सांस्कृतिक समेत अन्य नीतिगत संबंधों को और अधिक मजबूती मिलेगी। और भविष्य में दूरगामी नीतियां बनाकर दोनों नेता कामयाबी की नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

 

गौरतलब है की 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी आलोक अमिताभ डिमरी को एक बेहतर विदेश सेवा का अधिकारी माना जाता है। इससे पूर्व आलोक डिमरी किर्गिस्तान,ताइवान आदि देशों में राजदूत के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाह कर चुके हैं। मूल रूप से आलोक डिमरी उत्तराखंड के सीमांत चमोली जनपद के डिम्मर गांव के रहने वाले हैं। और श्री बद्रीनाथ धाम के डिमरी पुजारी समुदाय से संबंध रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *