पुलिस ने दो गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी
पुलिस ने दो गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी
आपको बता दें ग्राम मुकर्रबपुर में मुखबिर की सूचना पर दो गौ तस्कर बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर गौमांस सहित गिरफ्तार किए गए। जिन से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मुस्तकीम के घर में गाय काटी गई है उसके लड़के की सगाई में मेहमानों के लिए परोसी जानी है जिस में से कुछ हिस्सा हम लेकर जा रहे पकड़े गए युवको की दी गयी जानकाकारी के मुताबिक मुस्तकीम के मकान पर दबिश दी तो अंधेरे का फायदा उठाकर घर की छतों से कुछ व्यक्ति भागने में सफल हो गए। घर के बरामदे से लगे बाथरूम में लगभग 100 किग्रा गौमांस बरामद हुआ। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर निशांत शर्मा ने गौमांस होने की पुष्टि की। वहीं तनवीर निवासी मुकरबपुर थाना पिरान कलियर, गुलबहार निवासी अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं मुस्तकीम, मसव्वर, वसीम उर्फ काला, साकिब, सद्दाम, शहनाज निवासी मुकर्रबपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज, उपनिरीक्षक रामअवतार, रविन्द्र बालियान, प्रकाश, होमगार्ड राजेन्द्र, सलीम और पीआरडी पवन कुमार आदि शामिल रहे।