पीसीएस टॉपर आशीष जोशी का ढ़ोल नगाड़ो से भव्य स्वागत
पीसीएस टॉपर आशीष जोशी का ढ़ोल नगाड़ो से भव्य स्वागत
(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज उत्तराखंड पीसीएस में टॉप स्थान प्राप्त होने पर आशीष जोशी का उनके आवास पर ढ़ोल नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत हुआ। आशीष जोशी के पिताजी बिजली विभाग से सेवानिर्वत हैं और वर्तमान में आशीष जोशी तहसीलदार के पद पर जोशीमठ में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने इस मौक़े पर उनके आवास पहुंचकर पीसीएस आशीष जोशी व उनके माता पिता और बहनों को बधाई दी व स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि सितारगंज के लाल ने कमाल कर दिया है,पुरे उत्तराखंड के पीसीएस एग्जाम में प्रथम स्थान प्राप्त कर सितारगंज क्षेत्र का गौरव व मान सम्मान बढ़ाया है। आपकी मेहनत,पढ़ाई के प्रति लगनता और कठिन परिश्रम से आपको ये दायित्व मिला है,हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।पीसीएस आशीष जोशी ने सभी का आभार जताया और कहा कि समाज हित में अपने कर्त्तव्यों का पालन पूर्ण ईमानदारी से करूँगा।