पिता पुत्र गंगा में डूबे, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन – Dhanaulti Express

पिता पुत्र गंगा में डूबे, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत माला कुंठी पुल के पास गंगा में नहाने के दौरान एक युवक गंगा में डूब गया। जिसे बचाने के लिए गए उसके पिता भी गंगा में डूब गए। पिता पुत्र के गंगा में डूबने की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल एसडीआरएफ के सर्च ऑपरेशन में पिता पुत्र का कुछ पता नहीं चला है। सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि सेलाकुई देहरादून निवासी संजय थापा अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ देवप्रयाग से देहरादून आ रहे थे। रास्ते में माला कुंठी पुल के पास लक्ष्मण झूला क्षेत्र में उनका बेटा आशीष थापा नहाने के लिए गंगा में चला गया। अचानक पैर फिसला और आशीष थापा गंगा में डूबने लगा। नजरा देख आशीष के पिता संजय थापा बेटे को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े और देखते ही देखते पिता पुत्र गंगा में डूब गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है।