परेशानी का सबब बन रहे हैं आवारा पशु – Dhanaulti Express


परेशानी का सबब बन रहे हैं आवारा पशु
मसूरी- शहर में इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ रही है, जिसके कारण जहां पर्यटकों को परेशानी हो रही है। स्थानीय नागरिक भी खासे परेशान है लेकिन अभी तक इस इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मालरोड सहित मसूरी के लंढौर बाजार, कुलड़ी लाइब्रेरी हैप्पी वैली कंपनी बाग कहीं भी चले जाओ हर जगह आवारा पशु खासकर गो वंश और कुत्ते हर जगह मिल जायेगे जो कि आम लोगों सहित पर्यटकों के लिए खतरा बन गये हैं।
इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि नगर पालिका का आवारा गौवंश को डोईवाला एक संस्था के साथ अनुबंध है। जहां पर लगातार शहर में घूम रहे गोवंश को भेजा जा रहा है। अभी तक नगर पालिका ने 85 गोवंश को वहां भेज दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका ने भी अपनी गोशाला बनाई है जिसमें साठ गौवंश रखे जा सकते हैं। जहां तक आवारा कुत्तो का सवाल है उसके लिए भी नगर पालिका प्रतिबद्ध है और अभी तक पालिका के आईडीएच में स्थित एबीसी सेंटर में अभी तक 1680 कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मसूरी ठंडा स्थान है जिस कारण शीत काल में नसबंदी नहीं की जा सकती लेकिन अप्रैल शुरू होते ही आवारा कुत्तों को चिन्हित करते हुए नसबंदी का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
- रवि सैनी ने छोड़ा बसपा का साथ, सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
- राज्य में अभी तक 03 करोड़ 60 लाख मूल्य की जब्ती
error: Content is protected !!