नैनबाग में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा संपन्न  – Dhanaulti Express

0
IMG_20240610_093256.jpg

नैनबाग में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा संपन्न 

 

 

नैनबाग (राजीव डोभाल)– नैनबाग में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 3 जून से 9 जून तक सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के प्रांगण में संत पूज्य गुरु लवदास महाराज ने किया। इसके आज समापन अवसर पर क्षेत्र के कई गांव के भक्तजनों ने कथा सुनने के साथ-साथ मां भद्रकाली डोली, बौखनाथ डोली, नाग देवता डोली, के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।

 

कथा में तीन डोलियां जिसमें मां भद्रकाली डोली ओड़गाव गोड़र उत्तरकाशी, बौखनाथ डोली क्यारी उत्तरकाशी, नाग देवता डोली कोड़ी पंतवाड़ी जौनपुर से कथा स्थल पर सात दिवसीय भक्त जनों के दर्शन के लिए लाई गई है।

 

सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के प्रांगण में विश्व शक्ति योग जन समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में क्षेत्र के भक्तजनों के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट वन मंत्री सुबोध उनियाल व कृषि मंत्री गणेश जोशी क्षेत्रीय धनोल्टी विधायक प्रीतम सिह पंवार, स्थानीय निवासी राजपुर रोड विधायक खजान दास के साथ साथ कई भक्त जनों ने कथा स्थल पहुंचकर मां भद्रकाली, बौखनाथ, नाग देवता व्यास पीठ पर विराजमान पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

कथा पंडाल में देव डोलियों के साथ-साथ कई भक्तजनों में देव अवतरित हुए तथा लोगों ने मां भद्रकाली, बौखनाथ,नाग देवता की डोलियों के साथ नृत्य भी किया।

 

व्यास पीठ पर विराजमान गुरुदेव लव दास महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हर वर्ष आप लोगों के द्वारा किया जा रहा है जो की सराहनीय कार्य है कथा को जो लोग ध्यान से सुनकर मनन करते हैं तथा प्रेम भाव से कथा का आनंद के साथ-साथ एकाग्र होकर भक्ति भाव में ईश्वर का नाम लेते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।

 

कथा समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह रावत का कहना है की कथा का आयोजन महाराज के आशीर्वाद आप सभी के सहयोग से संपन्न किया जा रहा है। महाराज लवदास ने समाज में जागरूकता ला येने व कुरीतियों को समाप्त करने के उद्देश्य से कथा का आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है। तथा हिंदू सनातन धर्म को लोगों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ऐसे आयोजनों का होना अति अत्यावश्यक है।

 

इस अवसर पर दिनेश सिंह तोमर मोहनलाल निराला मोहनलाल थपलियाल, शिवांश, अर्जुन कुंवर, गंभीर सिंह रावत, दिनेश खन्ना, सुरेंद्र सेमवाल, सुनीता रावत, पवित्रा देवी अंजलि कैंतुरा, मीरा तोमर, सुशीला डोभाल निकिता नौटियाल, आशा सजवाण, अनिल सिंह रावत अजीत कंबोज, रमेश सेमवाल आदि भक्त लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed