नगर के 13 वार्डों में आवंटित हो राशन कोटे की दुकाने, तहसील दिवस पर निवर्तमान सभासद रवि रस्तोगी ने डीएम को सौंपा मांगपत्र   

0
Screenshot_2024_0806_131730.png

नगर के 13 वार्डों में आवंटित हो राशन कोटे की दुकाने, तहसील दिवस पर निवर्तमान सभासद रवि रस्तोगी ने डीएम को सौंपा मांगपत्र 

 

सर्वे कराकर पात्र लोगों के बनाए जाएं राशन कार्ड 

 

 

 

सितारगंज (दीपक भारद्वाज)– तहसील दिवस पर सितारगंज पहुंचे जिलाधिकारी उदय राज सिंह को निवर्तमान सभासद रवि रस्तोगी ने मांग पत्र सौंप कर नगर के 13 वार्डों में राशन कोटे की दुकानें आवंटित करने की मांग की।

मंगलवार को नवनिर्मित तहसील में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र वासियों की समस्याएं सुनी। निवर्तमान सभासद रवि रस्तोगी ने डीएम को सौपे मांग पत्र में कहां की लम्बे समय से नगरवासी नगर के 13 वार्डो में अलग- अलग सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों की मांग करते आ रहे है। नगर के 13 वार्डो में कुल 6 सरकारी सस्ता गल्ले की दुकाने है। जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। एक दुकानदार के पास दो से अधिक वार्डो के उपभोक्ता है। दुकाने कम होने से सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों पर भीड लगी रहती है। खासकर बुजुर्ग महिलाओं पुरूषों को भीड की वजह से काफी परेशानी होती है। वही कोटेदारो की मनमानी के चलते दुकानों के खुलने का निश्चित समय नही है। जिससे लोग राशन से बंचित रह रह जाते है। क्योकि कब दुकान खुलती है और कब बंद हो जाती है, इसका लोगो को पता नही चल पाता। रस्तोगी ने कहा कि किसी भी सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान पर राशन संबंधित कोई वोर्ड नही लगा है। जिससे यह भी पता नही लगता कि किस राशन कार्डधारक को कितना राशन और क्या-क्या राशन किस राशन कार्ड पर मिलता है। वही नगर में वडी संख्या में ऐसे लोग भी जीवनयापन करते है जो वेहद ही गरीब है उनके घर छप्पर व टीनों के बने है आज भी उनके राशन कार्ड पीले बने है। जब्कि ऐसे गरीब परिवारो के लिए सरकार ने सफेद व लाल राशनकार्डो की सुविधा दी हैं। अफसोस ऐसे लोग उक्त राशन कार्डो से वंचित है। रवि रस्तोगी ने नगर में सर्वे कराकर पात्र लोगो के सफेद व लाल अन्त्योदय राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर के 13 वार्डो में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकाने आवंटित की जाए और नगर में सर्वे कराकर पात्रों के राशन कार्ड बनाए जाये।जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ लोगो को मिल सकें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed