धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
कलियर (श्रवण गिरी)- कलियर विधानसभा एवं ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के कमालपुर,सैनिबास, तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर, शांतरशाह दौलतपुर आदि गांव में बड़े धूमधाम के साथ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 133 वीं जयंती मनाई गई।
इस मौके पर भाजपा नेता रवि कुमार सैनी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। रवि कुमार सैनी ने अपने विचारों में बोलते हुए कहा कि बाबा साहब वह शख्स हैं जिन्होंने संसार में इतिहास रचने का काम किया है आज बाबा साहब हिंदुस्तान में नहीं पूरे संसार में अपनी पहचान और संविधान के प्रति निष्ठावान होकर अमर है और अमर रहेंगे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 133 वें जन्मदिवस के अवसर पर मेरी ओर मेरे पूरे साथियों के साथ आपको बाबा साहब के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस शुभ अवसर पर निकिल सैनी दुष्यंत सैनी श्याम सिंह सेवाराम टिंकू आयुष दीपक सतपाल जोनी राकेश मोनू नीटू आदेश फूल कुमार हरीश , विक्रम ,संदीप , सचिन, दीपक, अशोक, सुभम, सालू,संदीप,, समस्त मंदिर समिति पदाधिकारी और सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।