दयारा बुग्याल को विकसित करने को लेकर रैथल और बार्सू गांव के ग्रामीणों ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और डीएम से की मुलाकात, विभिन्न मांगें रखी  

0
WhatsApp-Image-2024-08-14-at-5.04.05-PM.jpeg
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- दयारा बुग्याल को विकसित करने के उद्देश्य से आज रैथल एवं बार्सू गांव के ग्रामीण व नेताओं ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान से मुलाकात की।

दयारा बुग्याल के विकास के लिए प्रतिबद्ध दोनों गांव के लोगों ने विकास के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विधायक से विस्तृत चर्चा की साथ ही दोनों गांव के बीच क्षेत्र के विकास हित मे सहयोग करने हेतु मध्यस्ता बनी व पुराने गलत फ़हमियों को भूलकर नई कार्य नीतियों पर आगे बढने की बात हुई।

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के विकास व स्वरोजगार के लिए हमारी सरकार होम-स्टे, ट्रेकरूट निर्माण, स्केटिंग एवं लिफ्ट योजनाओं से पर्यटन को सुगम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

स्वरोजगार के क्षेत्र में पर्यटन में बहुत संभावनाएं हैं प्रत्येक गांव के लोगों को इसमें अधिक से अधिक लोग जुडना चाहिए ताकि सभी का भविष्य उज्जवल हो।

वहीं 15-16 अगस्त को दयारा बुग्याल में आयोजित होने वाला बटर फेस्टिवल के लिए रैथल गांव की समिति ने सभी को आमंत्रित करते हुए मेले को भव्य रूप देने का निवेदन किया। उसके पश्चात दोनों गांव के शिष्टमंडल ने विधायक गंगोत्री व जिलाधिकारी से मुलाकात कर विभिन्न मांगे रखी गई।

बैठक में दोनों गांव की समिति के पदाधिकारियों सहित भट्टवाडी प्रमुख विनीता रावत, रैथल गांव की प्रधान सुशीला राणा, नटीन के प्रधान महेंद्र पोखरियाल, दयारा पर्यटन उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा, प्रधान प्रतिनिधि बार्सू राजू रावत, जगमोहन सिंह रावत, सत्ते सिंह रावत,  रामचंद्र रावत, विरेश, सुदर्शन चौहान, नवीन, सोबत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed