त्रिवेणी घाट पर मनाया जाएगा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, रूपरेखा को लेकर हुई मायाकुंड में नि. मेयर अनिता ममगाईं की अध्यक्षता में अहम बैठक – Dhanaulti Express

0
WhatsApp-Image-2024-06-19-at-1.07.54-PM.jpeg

ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर मनाया जाएगा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, रूपरेखा को लेकर हुई मायाकुंड में नि. मेयर अनिता ममगाईं की अध्यक्षता में अहम बैठक

हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रहेंगे मुख्य अतिथि

हमें एक दिन नहीं बल्कि प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए योग को – अनिता ममगाईं

वैदिक ब्राह्मण महासभा की तरफ से होगा भव्य आयोजन

ऋषिकेश- मायाकुंड में दंदिवाडा आश्रम में योग दिवस मनाने को लेकर एक अहम बैठक हुई। बुधवार को हुई इस बैठक में 21 जून (गुरुवार) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर रूप रेखा बनी। योग दिवस का भव्य कार्यक्रम मां गंगा के तट पर  त्रिवेणी घाट पर आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रहेंगे मौजूद।

बैठक वैदिक ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित की गई थी। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष भानु प्रकाश मिश्रा ने बताया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को यानी सुबह 06:30 बजे 21 जून को त्रिवेणी घाट पर योग का अभ्यास किया जाएगा और इस कार्यक्रम में हरिद्वार से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर आप सभी परिवार सहित योग करने पहुंचे त्रिवेणी घाट। उन्होंने लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान भी किया है।

निवर्तमान महापौर ऋषिकेश नगर निगम अनिता ममगाईं ने  इस अवसर पर कहा ऋषिकेश को अंतरराष्ट्रीय योग की राजधानी कहा जाता है।यह सौभाग्य की बात है कि हमारी प्राचीन पद्धति योग आज विश्व में हर देश तक पहुंच गयी है । इसका श्रेय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। मेरा यह मानना है कि यह एक दिन साल में तो उत्सव के तौर पर मनाया ही जाता है, लेकिन योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में हर व्यक्ति को शामिल करना चाहिए। कम से कम एक घंटा अपने लिए समय जरुर निकालना चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहे। मैं धन्यवाद देती हूं वैदिक ब्राह्मण महासभा ऋषिकेश को, जिसने यह बैठक बुलाई और इस कार्यक्रम  का आयोजन उनके द्वारा किया जा रहा है।
मेरी आमजन से अपील है कि वह परिवार सहित योग का अभ्यास करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर त्रिवेणी घाट जरूर पहुंचे।

गुरुवार को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद की ऋषिकेश इकाई भी योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभा करेगी।

बैठक में  विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष विनोद कोठारी, शिव प्रसाद सेमवाल, राजेंद्र पांडेय, जनार्धन केरवान, चेतन शर्मा ,पंकज शर्मा, गौरव केंथुला, कमलेश जैन, विवेक गोस्वामी, रमेश अरोड़ा, गंगा राम व्यास, अजय कालड़ा, रोमा सहगल, राजेश कोटियाल, बी एन तिवारी, मदन कोठारी, कुलडीप टंडन, अमित कुमार, सोनू पांडेय, सुरेश बिष्ट, शैलेंद्र रस्तोगी, मणि राम पेनुली, सूरज बिजलबान, जितेंद्र भट्ट, सुमित बिजलवान, शिवम भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed