चलती स्कूटी पर गिरा पेड़, पूर्व फौजी की दबकर हुई मौत
चलती स्कूटी पर गिरा पेड़, पूर्व फौजी की दबकर हुई मौत
ऋषिकेश- तेज आंधी चलने की वजह से एक पेड़ स्कूटी सवार पर गिर गया। जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि ऋषिकेश में अचानक मौसम में करवट ली और तेज आंधी चलने लगी। इस दौरान नटराज श्यामपुर बाईपास मार्ग पर करीब चार पेड़ अलग-अलग जगह पर सड़क पर गिर पड़े। एक पेड़ की चपेट में स्कूटी सवार युवक आ गया। जिससे स्कूटी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ के नीचे से बाहर निकाला। उसकी जेब में मिली आईडी के आधार पर मृतक की पहचान धन बहादुर क्षेत्री 40 वर्ष निवासी रुषा फार्म गुमानीवाला के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने पहचान करते हुए बताया कि धन बहादुर पूर्व फौजी है। जो किसी काम से बाजार जा रहा था। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने धन बहादुर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
- BIG BREKING- एक ही दिन में दो पर्यटक गंगा में डूबे, SDRF और पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन
- सौतेली मां ने कर डाली 8 साल की बच्ची की हत्या
error: Content is protected !!