ग्राम पाब में श्री कृष्ण भगवान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, ध्याणियों ने देवी और देवताओ को भेंट किए चांदी की प्रतीक चिन्ह – Dhanaulti Express

0
IMG-20240616-WA0026.jpg

 

नैनबाग: ग्राम पाव में श्री कृष्ण भगवान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, ध्याणियों ने देवी और देवताओ को भेंट किए चांदी की प्रतीक चिन्ह

 

नैनबाग (शिवांश कुंवर)– नैनबाग के ग्राम सभा पाब में तीन दिवसीय पूजा अर्चना के बाद श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में समस्त पाव की ध्याणीयो ने श्री कृष्ण भगवान को चाँदी का मुकुट व बांसुरी भेंट की। भद्राज देवता पालकी के लिए और भद्राज मंदिर कोटि के लिए चांदी का छत्र व थाल, देवीकुल में कुलदेवी माँ भगवती व माँ भद्रकाली को चाँदी का छत्र भेंट किया। इस अवसर पर गांव के समस्त लोगो ने सुख: समृद्धि की कामना की। दूर-दूर से भक्तजन श्री कृष्ण व भद्राज देव डोली दर्शन के लिए आये। दो दिवसीय रात्रि जागरण भी किया गया जिसमें सभी भक्तजन ग्रामवासीयो ने पूरी रात्रि भजन गाये व भक्ति भाव में लीन रहे। गाँव की समस्त महिलाओं ने अपनी जौनपुरी वेशभूषा के साथ तादी नृत्य किया। ग्रामवासियों ने भद्राज देव डोली की विदाई थान जयद्वार के लिए जयकारों के साथ विधा की।

 

इस अवसर पर पंडित शंकर लाल बिज्लवाण, महादेव नौटियाल, पंडित अरविन्द कवि,जबर सिंह पंवार (भद्राज देवता पुजारी), विरेन्द्र दत्त बिज्लवाण (भद्राज देवता पुजारी), रणवीर कैंतुरा (स्याणा),पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा,सोबत कैंतुरा, सेवक सिंह कैंतुरा, गोपाल कैंतुरा, प्रेम कैंतुरा, कुंदन पंवार, मीरा सकलानी, राजेश कैंतुरा, ग्राम प्रधान मीरा देवी, क्षेत्र पंचायत अंजलि कैंतुरा, मोहन लाल निराला, धीरेंद्र पंवार, अजय, अनिल, संजय, सुरेश कैंतुरा,मंजीत, अरुण, मनीष, मनोज, सुशील, आशीष, आकाश, रोहित, आदि समस्त ग्रामसभा वासी भक्तजन मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed