गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तरकाशी विभिन्न समसामयिक विषयों पर की वार्ता

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तरकाशी विभिन्न समसामयिक विषयों पर की वार्ता
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)– गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर जनपद उत्तरकाशी विभिन्न समसामयिक विषयों पर वार्ता की।
इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से ‘नियम 143’ के कारण स्थानीय बेरोजगार ग्रामीणों व स्वरोजगारियों को होम स्टे योजना को अपनाने व क्रियान्वयन में हो रही परेशानियों का जनहित में समाधान करने के संबंध में गंगोत्री विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर बातचीत हुई।
बातचीत में विधायक गंगोत्री ने मुख्य सचिव को जनपद में हुई अतिवृष्टि व सीमांत जनपद उत्तरकाशी में विकास योजनाओं को त्वरित गति प्रदान करने को कहा जिससे आम जनमानस को असुविधा न हो सके. साथ ही उत्तरकाशी जिले के कई गाँवों मे अतिवृष्टि से हुए नुकसान को देखते हुए ग्रामीणों को सुविधाएं देने कि बात कही।