गंगनहर पुल पर रेलिंग तोड़कर अनियंत्रित होकर फंसा ट्रक
Skip to content
गंगनहर पुल पर रेलिंग तोड़कर अनियंत्रित होकर फंसा ट्रक
धनौरी (श्रवण गिरी)- धनौरी में बहादराबाद भगवानपुर मार्ग पर नेशनल इंटर कॉलेज के सामने अनियंत्रित ट्रक गंगनहर पुल की रेलिंग तोड़कर आगे बढ़ गया। ट्रक रेलिंग के किनारे नीचे की तरफ लटक गया। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
आपको बता दें कि चालक ट्रक लेकर बहादराबाद वाया भगवानपुर के लिए धनौरी मार्ग से गुजर रहा था। चालक जैसे ही धनौरी गंग नहर पुल पर पहुँचा। उस दौरान ध्यान भटक जाने की वजह से पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रक आगे बढ़ गया। चालक को आभास हुआ तो उसने ब्रेक लगाकर ट्रक रोका। वहीं किसी तरह चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। लोगों की मानें तो यदि ट्रक पुल से नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
- कोर्ट ने जिसे किया मृत घोषित वह निकला जिंदा, 16 साल बाद गिरफ्तार होकर पहुंचा जेल
- सीएम धामी को अपने बीच देख महिलाएं बोली- “भैजी हमारा दगड़ी भी सेल्फी ली ल्यावा”
error: Content is protected !!