कार की छत पर शराब पीना पड़ा भारी, रुद्रप्रयाग पुलिस ने युवकों की उतारी सारी खुमारी

google-site-verification=gkIFDtu6We1wk3DYubMt8z8owngd7g_YyHlitYuNf0A
Skip to content

Posted inउत्तराखंड रुद्रप्रयाग
कार की छत पर शराब पीना पड़ा भारी, रुद्रप्रयाग पुलिस ने युवकों की उतारी सारी खुमारी
रुद्रप्रयाग- केदारनाथ मार्ग पर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के युवक कार की छत पर बैठकर शराब पीते हुए नजर आए हैं। मामला रुद्रप्रयाग जनपद के सोनप्रयाग पार्किंग का है। जहां शराब पीने की वजह से केदारनाथ धाम जा रहे हजारों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की है। उनको पवित्र केदारनाथ धाम की मर्यादा का पाठ भी पढ़ाया है। शराब पीने की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। जिसमें देश दुनिया के श्रद्धालु मर्यादा को तार तार करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग की एसपी विशाखा अशोक भदाने ने बताया कि युवकों की पहचान तुषार, अभिषेक, दीपांशु और राहुल निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। सभी ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। इसके बाद उनको वापस गाजियाबाद भेज दिया। एसपी ने बताया कि अभी तक चार दिनों में 25 ऐसे ही लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। मर्यादा भूलने वालों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।
error: Content is protected !!