कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल 

0





कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल  – Dhanaulti Express






































कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल 

धनौरी (श्रवण गिरी)- भगवानपुर बाया बहादराबाद रोड धनौरी के समीप कार व मोटरसाइकिल की  जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर धनौरी पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को निजी वाहन से रुड़की अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए चोटिल को हायर सेंटर के लिए भेज दिया।

चौकी प्रभारी मनोज सीरोला ने बताया कि अजय उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी दौलतपुर अपने निजी कार्य के लिए धनौरी आया था, जिसकी कार से भिड़त हो गई है। गंभीर चोट आने के कारण घायल को रूडकी अस्पताल ले जाया गया । जिसकी हालत गंभीर होने पर उसको वहा से हायर सेंटर रेफर किया गया। गलती किसकी है जांच की जा रही है दोनों वहानो को चौकी पर लाकर खडा कर दिया गया है तहरीर आने पर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Dhanaulti Express

अमित नौटियाल
संपादक
धनोल्टी एक्सप्रेस
मोब- 7830222252



error: Content is protected !!





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed