एक दर्जन से ज्यादा हुड़दंगियों पर की गई कानूनी कार्यवाही, गिरफ्तार कर भेजा जेल

एक दर्जन से ज्यादा हुड़दंगियों पर की गई कानूनी कार्यवाही, गिरफ्तार कर भेजा जेल
पिरान कलियर (श्रवण गिरी)– दरगाह क्षेत्र में हुड़दंग मचाकर आने जाने वाले जायरीन को गलत कमेंट करने वाले व दरगाह के आस पास शांति व्यवस्था भंग करने पर 16 अभियुक्त को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे कि थाना कलियर पर काफी समय से सूचना मिल रही थी कि दरगाह क्षेत्र में आसपास के गांव क्षेत्र से व कुछ स्थानीय युवा असामाजिक व्यक्तियों द्वारा दरगाह के आसपास हुड़दंग व बदतमीजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रूड़की के निर्देश पर कलियर पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसके लिए स्पेशली महिला पी ए सी बुलवाकर अलग-अलग टीम बनाकर क्षेत्र में रवाना किया गया व कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर टीमों द्वारा दरगाह के आसपास से हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर चैक किया जो कि दरगाह के आस पास आवारा गिरी कर लड़ाई झगड़ा व एक दूसरे पर मरने मारने पर उतारू रहे किसी संज्ञेय अपराध किये जाने के दृष्टिगत 16 व्यक्तियों को *धारा-151 सीआरपीसी* के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों को मा० न्यायालय में पेश किया गया पूछताछ में युवको ने
1. वसीम पुत्र सफीक निवासी खेमपुर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
2. आसिफ पुत्र गय्यूर निवासी नवादा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर
3. सोहेब पुत्र सलीम निवासी सिसौना थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर
4. मौहतसीन पुत्र सलीम निवासी गाधारोना थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
5. रहमान पुत्र इमरान निवासी रतनपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
6. सुफियान पुत्र गुलशेर निवासी भारापुर भोरी थाना बहादराबाद
7. साकिर पुत्र शेर मोहम्मद वाशी
8. नाजिम पुत्र मुसर्रत निवासी
9. मुकीम पुत्र सलीम निवासी बहादरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
10. सलमान पुत्र इस्लाम निवासी
11. तनवीर पुत्र मुस्लिम निवासी
12. अजीम पुत्र ताहिर निवासी रतनपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार
13. समीर पुत्र मेहबूब निवासी पठान चौक लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
14. साहिल पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला किला लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
15. शाहरुख पुत्र मुस्तफा निवासी पठान चौक लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
16. साकिब पुत्र इकराम निवासी रामपुर थाना गंगनहर हरिद्वार बताया इस दौरान पुलिस टीम में
-1व0उ0नि0 आमिर खान
2-अ0उ0नि0 रामअवतार
3.हे0का0 भीम दत्त
4.हे0का0 सोनू
5.हे0का0 अलियास अली
6.हे0का0 जमशेद अली
7 का0 अजय काला
8-महिला पी ए सी एक प्लाटून आदि मौजूद रहे