अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलंद, मसूरी में जोरों शोरों से चल रहा है अवैध निर्माण  

0

अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलंद, मसूरी में जोरों शोरों से चल रहा है अवैध निर्माण

 

मसूरी- पर्यटन नगरी मसूरी में इन दिनों अवैध निर्माण की बाढ़ आ गई है। कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां पर निर्माण कार्य न चल रहा हो, वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों की चुनाव ड्यूटी के चलते जगह – जगह अवैध निर्माण कार्य किए गए। आवासीय भवनों के साथ ही व्यावसायिक रूप से संचालित हो रहे भवनों में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। जब साधना प्लस न्यूज़ के संवाददाता धर्मेंद्र सिंह द्वारा इस बारे में एमडीडीए के अधिकारियों से वार्ता की गई तो उनका कहना था कि अवैध निर्माण किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पर्यटन नगरी मसूरी में व्यावसायिक भवनों के निर्माण पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग आवासीय रूप में मानचित्र स्वीकृत करवा कर उसको होटल में तब्दील कर देते हैं। जो कि नियमों के विरुद्ध है। वही मसूरी में ओल्ड टिहरी बस स्टैंड और जैन धर्मशाला के निकट अवैध रूप से बने होटल में नियमों के विरुद्ध अवैध निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मसूरी भूकंप की दृष्टि से भी अति संवेदनशील है। ऐसे में यदि इसी प्रकार से निर्माण कार्य जारी रहे तो जान माल की भारी हानि होने की भी संभावना है। लगातार हो रहे है। अवैध निर्माण के कार्यों से  पर्यावरणविद् भी चिंतित है क्योंकि इससे मसूरी की  हरियाली को भी नुकसान पहुंच रहा है।  यदि इसे जल्द नहीं रोका गया तो  आने वाले दिनों में मसूरी कंक्रीट के जंगलों में तब्दील हो जाएगी।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि मसूरी में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी के चलते शहर में अवैध निर्माण की शिकायतें मिली है, जिसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। साथ ही ऐसे अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ विभाग द्वारा सूची तैयार कर विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *