अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संगठन के सात वर्ष पूरे होने काशी विश्वनाथ और हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संगठन के सात वर्ष पूरे होने काशी विश्वनाथ और हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संगठन के सात वर्ष पूरे होने पर उत्तरकाशी जनपद में संगठन ने काशी विश्वनाथ, हनुमान मंदिर के दर्शन कर राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने एकजुटता का संदेश दिया।
उत्तरकाशी जनपद में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संगठन के पदाधिकारियों ने आम जनता से मिले /जनता से मिलने पर लोगों की समस्या पूछी। साथ ही संगठन द्वारा जल पान इत्यादि व भोज भी करवाया।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संगठन उत्तरकाशी के जिला मंत्री दुर्गेश चौहान ने बताया कि संगठन को पूरे सात वर्ष हो चुके हैं। सात सालों में संगठन ने जनता हित के लिए कई ऐसे कार्य किये हैं, जिसे अभी तक अन्य संगठनों ने नहीं किया है। जनता के हित के लिए आगे भी हमारा संगठन ऐसे ही कार्य करता रहेगा। जनता हमारे लिए सर्वोपरि है।