गंगा का जलस्तर बढ़ने से बंद हुई रिवर राफ्टिंग – Dhanaulti Express

बिग ब्रेकिंग: गंगा का जलस्तर बढ़ने से बंद हुई रिवर राफ्टिंग
मुनिकीरेती- मुनिकीरेती कौड़ियाला इको टूरिज्म क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने और फ्लड आने की वजह से रिवर राफ्टिंग को बंद कर दिया गया है। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए यह अहम निर्णय लिया गया है।
गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति टिहरी गढ़वाल के सचिव जसपाल चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है। गंगाजल में फ्लड भी आ रहा है। ऐसी स्थिति में गंगा में राफ्टिंग करना खतरे से खाली नहीं है। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए आज 24 जून से गंगा में राफ्टिंग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हर साल 30 जून को गंगा में राफ्टिंग का अंतिम दिन होता था और 1 जुलाई से गंगा में राफ्टिंग कराने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाता था। लेकिन इस वर्ष बारिश और गंगा में बढ़े जलस्तर को देखते हुए सप्ताह भर पहले राफ्टिंग को बंद किया गया है।