राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
कोटद्वार- डॉ.पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) डी. एस. नेगी ने कहा कि योग हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और इसे परंपरागत रूप में बनाए रखना हम सबकी बराबर जिम्मेदारी है योग एक तरफ जहां शरीर को स्वस्थ रखता है वहीं दूसरी ओर मनुष्य मानसिक रूप से मजबूत होता है। धर्म शास्त्रों में बताया भी गया है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है। हमें अगर निरोगी बनना है। अंग्रेजी दवाइयों से बचना है तो योग को अपने जीवन में हमेशा के लिए अपना लेना चाहिए। आपकी प्राथमिक पहचान आपका स्वस्थ शरीर है जिसमें योग महत्वपूर्ण योगदान देता है। आज के कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल ने योग की विभिन्न विधाओं को बताया और योग के फायदे भी बताए।
बताया कि आर्थोपेडिक समस्या या फिर मसल्स की समस्या और पेट की समस्या से हम योग के माध्यम से निजात पा सकते हैं। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों, एन. सी. सी., एन. एस. एस., रोवर्स/ रेंजर्स, छात्र/छात्राओं के साथ- -साथ भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी योग दिवस के अवसर पर प्रतिभाग किया। प्राध्यापकों में प्रो. वसंतिका कश्यप, प्रो.आशा देवी,प्रो. रमेश सिंह चौहान, प्रो. आदेश कुमार, डॉ. अभिषेक गोयल, प्रो. वी सी शाह, डॉ. राखी डिमरी, प्रो.प्रीती रानी, डॉ. प्रवीन जोशी, डॉ. जुनीश कुमार, डॉ. सुरेश कुमार,डॉ.सुषमा थलेडी भट्ट, डॉ. भगवत सिंह रावत, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. वर्षा सिंह. डॉ. सरिता चौहान, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. चंद्रप्रभा भारती, डॉ. तृप्ति दीक्षित, डॉ. संदीप किमोठी, डॉ.दयाकिशन जोशी, अनीता धस्माना, अर्चना भण्डारी, सुभाष चन्द्र, रोशन लाल, शशि रावत आदि उपस्थित रहे।