नौगांव के बगासू गांव निवासी प्रतीक बर्त्वाल ने स्वरोजगार के क्षेत्र में मिसाल की पेश, शहरी जीवन और नौकरी को छोड़कर अपने गांव में रहकर कर रहे खेती बाड़ी, बागवानी और गौ पालन

नौगांव के बगासू गांव निवासी प्रतीक बर्त्वाल ने स्वरोजगार के क्षेत्र में मिसाल की पेश, शहरी जीवन और नौकरी को छोड़कर अपने गांव में रहकर कर रहे खेती बाड़ी, बागवानी और गौ पालन
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- राज्य सरकार के नेतृत्व में उत्तराखंड में युवा तेजी से स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो रहे हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं और प्रोत्साहनों से प्रेरित होकर अब युवा खेतीबाड़ी, बागवानी और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं।
इसी कड़ी में उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक अंतर्गत बगासू गांव निवासी प्रतीक बर्त्वाल ने योजना का लाभ लेकर एक मिसाल कायम की है। प्रतीक ने शहरी जीवन और नौकरी को छोड़कर अपने गांव में रहकर खेती बाड़ी, बागवानी और गौ पालन को अपनाया है। प्रतीक के पास होल्सटीन फ्रिसियन नस्ल की गायें हैं, जिनसे दूध निकालकर स्थानीय स्तर पर बेचकर प्रतीक प्रति माह लगभग 10 से 15 हजार की आय अर्जित कर रहे हैं।
प्रतीक का यह कदम न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस प्रयास है, बल्कि यह ग्रामीण युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह साबित किया है कि आधुनिक सोच और परंपरागत साधनों के मेल से गांव में रहकर भी बेहतर जीवन और आमदनी सुनिश्चित की जा सकती है।