गंगोत्री धाम में सायं कालीन धारा आरती और मंदिर आरती का मनमोहक दृश्य

गंगोत्री धाम में सायं कालीन धारा आरती और मंदिर आरती का मनमोहक दृश्य
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. सुबह और दिन में जंहा श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन के साथ साथ गंगोत्री धाम की मनमोहक दृश्य देखने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में गंगोत्री धाम पहुंच रहे है।
दूसरी ओर संध्याकाल के समय माँ गंगा की आरती का भव्य दृश्य देखने को मिल रहा है.गंगा पुरोहित के साथ साथ श्रद्धालु भी माँ गंगा की आरती में शामिल हो कर माँ गंगा की आरती करते हुए देखे जाते है।
गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल का कहना है. माँ गंगा की आरती आदिकाल से चलती आ रही है. साथ ही माँ गंगा की जलधारा की आरती में गंगा पुरोहित के साथ साथ श्रद्धालु भी इसके भागीदार बनते है, जिसमें श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलता है. संध्याकाल आरती से सभी श्रद्धालु व विश्व को इसका लाभ अर्जित होता है।