सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही चार धाम यात्रा, गंगोत्री धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही चार धाम यात्रा, गंगोत्री धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
उत्तरकाशी(वीरेंद्र सिंह नेगी)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों एवं राज्य सरकार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप चारधाम यात्रा 2025 सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। प्रशासन द्वारा की गई व्यापक व्यवस्थाओं एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु तैनात सुरक्षाबलों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयंसेवकों के सहयोग से यात्रा मार्गों पर शांति एवं अनुशासन बना हुआ है।
गंगोत्री धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु पवित्र भागीरथी नदी के स्नान घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के उपरांत कतारबद्ध होकर अत्यंत सहजता एवं श्रद्धा भाव से मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। दर्शन की प्रक्रिया को सरल एवं व्यवस्थित बनाने हेतु अतिरिक्त गाइडलाइन तथा सूचना तंत्र को प्रभावी बनाया गया है।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने एवं यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए प्रशासन द्वारा समय-समय पर मॉनिटरिंग की जा रही है। राज्य सरकार सभी श्रद्धालुओं से अपील करती है कि वे निर्धारित गाइडलाइन का पालन करें एवं प्रशासन का सहयोग करें, जिससे यह यात्रा सभी के लिए मंगलमय बनी रहे।