सिंगुनी धनारी के निवासी बृजमोहन राणा ने स्वरोजगार के क्षेत्र में मिसाल की पेश, दिल्ली में नौकरी छोड़ गांव में लघु उद्योग किया स्थापित – Dhanaulti Express

उत्तरकाशी: सिंगुनी धनारी के निवासी बृजमोहन राणा ने स्वरोजगार के क्षेत्र में मिसाल की पेश, दिल्ली में नौकरी छोड़ गांव में लघु उद्योग किया स्थापित
उत्तरकाशी(वीरेंद्र सिंह नेगी)- उत्तरकाशी जनपद के सिंगुनी धनारी ग्राम निवासी बृजमोहन राणा ने स्वरोजगार के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। दिल्ली के पांच सितारा होटलों में प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुके राणा ने बाहरी नौकरी छोड़कर अपने ही गाँव में कृतिका इंटरप्राइजेज नाम से लघु उद्योग स्थापित किया है।
राणा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 18 लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाया। इस योजना के अंतर्गत उन्हें 35% तक की सब्सिडी भी प्राप्त हुई। अपने इस उद्यम के माध्यम से न केवल आत्मनिर्भर बने हैं, बल्कि गाँव के 4-5 युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।
राणा का उद्योग शादी एवं अन्य सामाजिक आयोजनों में उपयोग होने वाले सामानों की आपूर्ति करता है, जो स्थानीय लोगों को कम दामों पर उपलब्ध हो रहा है। इस प्रयास से गाँव में सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिली है। इनकी सालाना आय अब 8 लाख रुपये तक पहुँच चुकी है, इन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण स्तर पर आत्मनिर्भरता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके इस कदम से क्षेत्र के अन्य युवा भी स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।