नैनबाग में शिव पुराण कथा का शुभारंभ, शिव महापुराण साक्षात शिव स्वरूप- संत लवदास महाराज

नैनबाग में शिव पुराण कथा का शुभारंभ, शिव महापुराण साक्षात शिव स्वरूप- संत लवदास महाराज
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- नैनबाग में शिव पुराण कथा का भव्य और दिव्य शुभारंभ हुआ। सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेज से यमुना नदी तक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु यमुना नदी से जल भरकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में भजन-कीर्तन कर शिव के जयकारे लगाए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा, बुजुर्ग लोगो मौजूद रहे। कथा प्रवक्ता संत लवदास महाराज के श्रीमुख से शिव महापुराण कथा का रसपान हो रहा है। शिव महापुराण कथा में शिव पार्वती का विवाह, शिवलिंग की उत्पत्ति, शिव के अवतार, शिव की तपस्या और लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। प्रथम दिवस में संत लवदास महाराज ने कहा कि शिव महापुराण साक्षात शिव स्वरूप है। भगवान की कथा सुनने वाला जो जीव होता है। वह साधारण नहीं होता, उसको साधारण नहीं समझना चाहिए जो भगवान की कथा सुनता है। वह भगवान स्वरूप ही हो जाता है।
इस दौरान संत शंकर महाराज, आचार्य कपिल सेमवाल,रोहित शास्त्री, सुभाष नौटियाल,गंभीर सिंह रावत,मोहन लाल थपलियाल,राजेश कैंतुरा, दिनेश तोमर,सुरेंद्र सेमवाल डॉ चंद्रशेखर नौटियाल,अर्जुन रावत, सुमारी नौटियाल, सरदार राणा, बबलू रावत,अनिल कैंतुरा, जयेंद्र रमोला,दर्शन तोमर, दिनेश खन्ना,सूरत कैंतूरा,मोहन लाल निराला, धीरेंद्र पंवार, भक्तजन ,श्रद्धालु आदि उपस्थित रहे।