नारसन क्षेत्र में तेज बारिश के बीच भीषण गर्मी से मिली राहत

नारसन क्षेत्र में तेज बारिश के बीच भीषण गर्मी से मिली राहत
नारसन से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट
नारसन के देहात क्षेत्र में बुधवार की देर शाम नारसन सहित आसपास के इलाकों में भी झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट आई।
बुधवार की देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला और हवा के साथ बारिश झमाझम बारिश शुरू हुई। करीब 30 मिनट तक तेज बारिश हुई। काले बादलों के चलते अंधेरा छा गया। बारिश के दौरान बच्चों ने जमकर मस्ती की हालांकि अचानक हुई तेज बारिश के कारण सड़क किनारे खुले में दुकान लगाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई दुकानदारों का सामान बारिश में भीग गया। दो पहिया वाहन चालक भी बारिश में भीगते हुए आवाजाही की।