हिमाचल की तर्ज पर सेब की बागवानी को बढ़ावा दे रहा जिला उत्तरकाशी

0
WhatsApp-Image-2025-05-22-at-1.52.47-PM.jpeg

हिमाचल की तर्ज पर सेब की बागवानी को बढ़ावा दे रहा जिला उत्तरकाशी

उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- किसानों को बागवानी करना हुआ आसान। उत्तरकाशी जनपद की नौगांव ब्लॉक के श्योरी फलपट्टी के युवा बागवानी किसान प्रतीक सिंह बर्त्वाल ने नौकरी के विकल्प को छोड़ बागवानी को प्राथमिकता दी ।

प्रतीक का परिवार पहले से ही खेती-बाड़ी से जुड़े है। राज्य सरकार की एप्पल मिशन योजना से प्रेरित होकर प्रतीक ने सब्सिडी में सेब के पौधे लगाए, जिनकी संख्या  4 से 5 हजार है। इनमें से कई पौधों में फल आना भी शुरू हो गया है।

पक्षियों से फसलों की सुरक्षा के लिए प्रतीक ने 4 लाख रुपये की लागत से नेट लगाए हैं, और इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्रेडिंग हाउस, खाद, दवाई व अन्य बागवानी उपकरणों के लिए 50% सब्सिडी पर योजनाओं का लाभ भी उठाया है।

प्रतीक के पास 4 से 5 सौ फलदार सेब के पौधे हैं, जिनसे पिछले वर्ष लगभग 25 लाख रुपये का उत्पादन हुआ। हालांकि इस वर्ष  ओलावृष्टि के चलते उत्पादन पर कुछ असर पड़ने की आशंका है।प्रतीक का मानना है कि यदि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर बागवान किसानों को सड़क, पानी और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराए, तो इससे सेब उत्पादकों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा तथा उनका कार्य अधिक सुगमता से संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed