मनेरी पुलिस ने अवैध चरस की तस्करी करते तस्कर को किया गिरफ्तार

0
WhatsApp-Image-2025-05-19-at-1.24.54-PM.jpeg

मनेरी पुलिस ने अवैध चरस की तस्करी करते तस्कर को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)-  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशामुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों/तस्करों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को चारधाम यात्रा के साथ-साथ संदिग्धों व नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी रखकर कठोर  कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल के नेतृत्व में चौकी भटवाड़ी कोतवाली  मनेरी पुलिस टीम द्वारा  रविवार की रात्रि में चैकिंग के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार्सू बैण्ड के पास से युवक को मोटरसाइकिल से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, युवक के कब्जे से 602 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी  पर 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। विधिक कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed