अक्षय तृतीया के अवसर पर खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

अक्षय तृतीया के अवसर पर खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पवित्र गंगोत्री धाम व् यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार,धार्मिक अनुष्ठानों और सेना के बैंड की मधुर धुनों के साथ गंगोत्री व यमुनोत्री धाम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए। इस अवसर पर गंगोत्री धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भागीरथ की तपस्थली और गंगा माता के प्राकट्य स्थल पर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस पावन अवसर पर गंगोत्री धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आस्था, संस्कृति और अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है। सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही आधिकारिक रूप से चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है।वहीं गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने भी सभी देशवासियों को चारधामों मेँ आने को कहा. साथ ही प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और यातायात की व्यापक व्यवस्था भी की गई है।