राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन
उत्तरकाशी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशानिर्देशों के अंतर्गत कॉलेज में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत पुस्तक प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान, क्विज़ प्रतियोगिता, सेल्फी प्वाइंट एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो पंकज पंत, मुख्य अतिथि शालिनी नेगी (उपजिलाधिकारी भटवाड़ी), देवानंद (उपजिलाधिकारी डूंडा), हर्षा रावत (प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी), तथा मुख्य वक्ता डॉ एस एस मेहरा, आंनदी नौटियाल के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो मधु थपलियाल, डॉ दीपिका, डॉ एम पी एस परमार आदि के द्वारा स्वरचित पुस्तकों का विमोचन किया गया ।साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पंकज पंत तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका बाड़ाहट न्यूजलेटर का विमोचन भी किया गया ।
इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप चार शीतल, निधि, परमिता की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । अन्य छात्र में आशीष, हिमेश, सोनू राज, पंकज, अक्षय, आरती ने प्रतियोगिता मे भाग लिया।और पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रमिता, बी कॉम की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अन्य छात्र निधि पोखरियाल, अमन, शिवानी आदि छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शंभू प्रसाद नौटियाल जिला स्वीप प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वीप कार्यक्रम के नोडल डॉ पवेद्र सिंह जयाड़ा उपस्थित रहे।
सफल कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पंकज पंत ने शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को पुस्तकों के प्रति जागरूक करना है। शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा सभी जनमानस में राष्ट्रीय पर्व मतदान के लिए जागरूकता लाई जा सकती है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्राध्यापिका एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।