यमुना घाटी में सीडीओ ने की समीक्षा बैठक, सीएलएफ कलेक्शन सेंटरों का किया भूमिपूजन 

0
WhatsApp-Image-2025-04-02-at-6.33.02-PM.jpeg

परियोजना प्रबंधक रीप व खंड विकास अधिकारियों को कहा कि ऐसी संभावनाओं को तलाशने के भरसक प्रयास करें l जिससे ग्राम संगठन स्तर पर स्वयं सहायता समूह सक्रियता से विस्तारित हो, बैठक में स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई है। सयुंक्त रूप से उस क्षेत्र का निरीक्षण कर नियमानुसार समस्याएं निराकरण की ओर केन्द्रित की जायें  l

वही इस दौरान  मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक , सहायक परियोजना निदेशक , जिला परियोजना प्रबंधक , खंड विकास अधिकारी ने आगामी यमुनोत्री धाम यात्रा के पड़ाव का जायजा लिया तथा कीर्ति स्वायत सहकारिता कोटियाल गांव, आत्म निर्भर स्वायत्त सहकारिता मस्सु राजगढ़ी के कलेक्शन सेंटर का भूमिपूजन किया गया। जिसमें  कीर्ति स्वायत सहकारिता अध्यक्षा पूनम देवी, आत्म निर्भर अध्यक्षा सुलोचना देवी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविन्द्र नौटियाल, आजीविका समन्वयक कविता सेमवाल, अनिल डोभाल सीएलएफ स्टाफ मौजूद रहे । यह कलेक्शन सेंटर महिला के लिए मिसाल का पत्थर साबित होगा। जहां लोकल उत्पादों का कलेक्शन होगा ग्रेडिंग शोटिग होगी ।

स्थानीय उत्पादों की पैकेजिंग आधुनिक रूप से की जायें, ताकि उत्पादों को बाजार में विशेष पहचान मिले ओर उत्पादों की मांग अधिक बढ़े, ऐसे कार्यों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश ब्लाक मिशन मैनेजरों को दिये l स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न आजीविका के क्षेत्रों यथा मशरूम उत्पादन, डेरी विकास, फूलों की खेती, जैम, चटनी, आचार आदि में हिमाचल (सोनल) राज्य में प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed