डीएम मेहरबान सिंह ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ऑलवेदर रोड़ चौडीकरण को लेकर कास्तकारों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, जानी राय

0
IMG-20250131-WA0018.jpg

डीएम मेहरबान सिंह ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ऑलवेदर रोड़ चौडीकरण को लेकर कास्तकारों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, जानी राय

 

उत्तरकाशी(वीरेंद्र सिंह नेगी)–जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 के उत्तरकाशी-गंगोत्री के ऑलवेदर रोड के चौड़ीकरण के संबंध में झाला से गंगनानी तक के संरेखण के संबंध में हितबद्ध काश्तकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिला सभागार में विस्तृत रूप से चर्चा की ओर उनकी राय जानी।

 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान में चारधाम यात्रा में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के दृष्टिगत राजमार्ग का चौड़ीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है और आने वाले समय में यह संख्या ओर बढ़ेगी जिसके लिए धामों में मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में सभी हितधारकों की राय भी ली रही है क्योंकि स्थानीयों की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की गई है। सड़क चौड़ीकरण से इस क्षेत्र में पर्यटन, बागवानी एवं स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

 

बैठक में बीआरओ कमांडर विवेक श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उत्तरकाशी से गंगोत्री तक चारधाम ऑलवेदर रोड परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पांच पैकेज में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें प्रथम पैकेज में गंगोत्री से डबरानी, द्वितीय पैकेज में डबरानी से गंगनानी, तृतीय पैकेज में गंगनानी से हीना, चतुर्थ पैकेज में हीना से तेखला तथा पांचवें पैकेज में तेखला से बड़ेथी तक निर्माण कार्य किया जाएगा।

 

जिलाधिकारी डॉ. बिष्ट द्वारा पैकेज दो में प्रस्तावित डबरानी से गंगनानी तक के निर्माण को लेकर सभी हितधारकों और जनप्रतिनिधियों से विस्तृत रूप से चर्चा की। सुक्की से झाला तक बीआरओ द्वारा तैयार किए गए लेआउट को लेकर भी चर्चा किए जाने के साथ बैठक में आए हितधारकों की राय भी जानी। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सुक्की से झाला तक पड़ने वाले सुक्की,जसपुर, पुराली ,झाला गांवों की आर्थिकी का साधन चारधाम यात्रा और पर्यटन है और ऐसे प्रयास किए जाए कि जिससे उनकी आर्थिकी प्रभावित न हो।बैठक में पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा सिंह द्वारा भी राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डी पी बलूनी, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग सहित ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, दिनेश रावत, जितेंद्र राणा, सुनील रौतेला, जगमोहन सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी ओर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed