76वें गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसएसपी अजय सिंह को मिला राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक

0
WhatsApp-Image-2025-01-26-at-3.27.01-PM.jpeg

76वें गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह को मिला राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक

 

सीएम धामी की गरिमामय उपस्थिति में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने एसएसपी को पदक से किया सम्मानित

 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद देहरादून के 6 अन्य पुलिस कर्मियों को भी मिला सम्मान

देहरादून- “76 वें गणतंत्र दिवस” के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में सीएम धामी की गरिमामय उपस्थिति में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने एसएसपी अजय सिंह को उनके द्वारा किये गए विशिष्ट कार्यों के लिए राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक से अलंकृत किया।

कार्यक्रम के दौरान जनपद देहरादून में नियुक्त म०उ०नि० नाoपुo ज्योति कन्याल को भी उनके द्वारा किये गए विशिष्ट कार्य के लिए श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद के निम्न अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट/विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री पदक/ पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति “डिस्क” से सम्मानित किया गया।

1- निरीक्षक नाoपुo कमल कुमार लुन्ठी, (विशिष्ट कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ” गोल्ड”)

2- निरीक्षक ना०पु० प्रदीप कुमार राणा, (उत्कृष्ट विवेचना के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक )

3- उपनिरीक्षक, एमoटीo जगत सिंह बिष्ट, (सेवा के आधार पर पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क “गोल्ड”)

4-  निरीक्षक अभिसूचना लक्ष्मण सिंह नेगी  (विशिष्ट कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ” सिल्वर” )

5- उप निरीक्षक नाoपुo देवेश कुमार खुगसाल  (विशिष्ट कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ” सिल्वर” )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed