जनाक्रोश महारैली के दौरान लाठीचार्ज और पत्थरबाजी, कई घायल  

0
WhatsApp-Image-2024-10-24-at-6.06.48-PM.jpeg

जनाक्रोश महारैली के दौरान लाठीचार्ज और पत्थरबाजी, कई घायल  

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- उत्तरकाशी में हिन्दू जनाक्रोश महारैली के दौरान लाठीचार्ज और पत्थरबाजी देखने को मिली. इससे रैली में शामिल होने आए स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हुए ।

स्वामी भारती को पत्थरबाजी में ज्यादा चोट आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पत्थरबाजी भटवाड़ी रोड में आगे जाने से रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग स्थल पर हुई। प्रदर्शनकारी दो से तीन घंटे तक यहां आगे जाने की जिद में डटे रहे।

इसी बीच यहां ऊपर वरूणावत पहाड़ी के छोर से काफी देर तक पत्थरबाजी देखने को मिली । इससे शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई ।

इसी दौरान डीएम और एसपी भी पहुंचे और स्थिति को संभाला। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे ।

इस बीच यहां सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। पत्थरबाजी से पहले पुलिस ने भीड़ बेकाबू होने पर हल्की लाठीचार्ज भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed