यात्रा रुट पर तैनात सिपाही जवानों को सीओ बडकोट ने बारिश सीजन के दौरान सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

0
IMG-20240625-WA0006.jpg

 

यात्रा रुट पर तैनात सिपाही जवानों को सीओ बडकोट ने बारिश सीजन के दौरान सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

 

 

उत्तराकाशी (वीरेंद्र नेगी)– उत्तराखण्ड में मानसून ने दस्तक दे चुकी है, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश,तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मानसून सीजन के दौरान सुरक्षित व सुचारु यात्रा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा सीजनल पुलिस चौकी पालीगाड़, स्यानाचट्टी, व हनुमानचट्टी पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीओ द्वारा पुलिस जवानों को अत्याधिक बारिश की स्थिति में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोकने के साथ डाबरकोट, जर्जर गाड आदि संवेदनशील व भू-स्खलन प्रभावी स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए स्लाईडिंग/आपातकालीन स्थिति की सुचना तुरन्त उच्चाधिकारियों व पुलिस कन्ट्रोल रुम देने के लिए निर्देशित किया।

संवेदनशील स्थलों पर नियुक्त जवानों को ड्यूटी के साथ-साथ अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गयी,लैंडस्लाईड/भू-स्खलन प्रभावी क्षेत्र में नियुक्त जवानों को ड्यूटी के दौरान हेलमेट/पोंचो पहनने तथा अन्य जरुरी सावधानियों का ध्यान रखने के लिए बताया गया, पुलिस बल को अवगत कराया गया है कि मानसून के दौरान जगह-जगह यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो जाती है, जिसके दृष्टिगत यात्री वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवायेंगे तथा मार्ग की स्थिति से यात्रीगणों को अवगत करायेगे। सुबह-शाम (पीक समय) में यात्री वाहनों का आवागमन अधिक रहता है इस समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।

 

 

 

संकीर्ण, तीव्र मोड़ वाले जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल रखे.तेजी, लापरवाही, नीद तथा नशे की हालत मे वाहन चलाने वालों पर कडी निगरानी रखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed