शुक्लाफार्म में दादा मियां का उर्स आज, बदायूं के आरिफ कब्बाल पढ़ेंगे कलाम

0
Screenshot_2024_0530_102109.png

शुक्लाफार्म में दादा मियां का उर्स आज, बदायूं के आरिफ कब्बाल पढ़ेंगे कलाम

 

 

पंजाबी भाषा में पंजाब के प्रकाश पार्टी कब्बाल भी पेश करेंगे कलाम

 

सितारगंज (दीपक भारद्वाज)–

नकुलिया से सटे थारुतिसौर शुक्लाफार्म में हजरत सैयद मेराज अली शाह रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स बुधवार से शुरू हो गया है। गुरुवार 30 मई की शाम तस्लीम आरिफ जोड़ी में शामिल रहे मशहूर कव्वाल आरिफ बदायूं से तशरीफ ला रहे है। इसके बाद पंजाब के कव्वाल प्रकाश पार्टी पंजाबी भाषा में कव्वाली पेश करेंगे। उर्स में जायरीनों के लिए दाल, रोटी, मीठा शरबत, चावल के लंगर का बंदोबस्त किया गया है। शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे कुल शरीफ के बाद इसका समापन हो जाएगा।

मजार के मुख्य सेवादार काले बाबा ने बताया कि थारूतिसौर शुक्ला फॉर्म में हजरत दादा मियां का उर्स बुधवार 29 मई से शुरू हुआ है। जिसमें आज गुरुवार 30 मई की शाम टी-सीरीज के मशहूर कव्वाल आरिफ खान पहुंच रहे हैं दोपहर करीब 4:00 बजे दोशाला निकाला जाएगा। उर्स में पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य क्षेत्रों से जायरीन काफी संख्या में पहुंचते हैं। मुख्य सेवादार मुख्तियार मियां काले बाबा ने बताया कि दादा मियां की दरगाह में सभी धर्मों के लोग आस्था, आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाते है। इस मौके पर मजार दादा मियां कमेटी के लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed