धनौरी में छाया पानी का संकट, राहगीर हुए परेशान – Dhanaulti Express


धनौरी में छाया पानी का संकट, राहगीर हुए परेशान
धनौरी (श्रवण गिरी)– आजकल भीषण गर्मी पड़ने के कारण सरकारी हेण्डपम्पो ने पानी उगलना बंद कर दिया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला धनौरी बाया बहादराबाद भगवानपुर मार्ग के मिनिमेटाडोर अड्डे धनौरी में आजकल देखने को मिल रहा है यहाँ पर पीने के पानी को लेकर इस मार्ग से होकर जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहने को इस अड्डे पर पाँच हेडपंप लगे हुए है । लेकिन, गर्मी को देखते हुए कोई भी नल सही तरह से पानी नहीं आ रहा है।
सभी नल ठप पड़े हुए है इस मार्ग से हरियाणा चंड़ीगढ़ पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश आदि राज्यो से हरिद्वार के लिए दिन रात वाहन दौड़ रहे है। यदि पानी पीने की नीयत से या लघुसंका करने के लिए यदि कोई बस या चार पहियों की गाड़ी रुकती है तो यात्रियों के चेहरों पर पानी ना मिलने के कारण मायूसी नजर आ जाती है या फिर उनको पानी खरीदना पड़ रहा है जो कि काफी महंगा पड़ता है। व्यापारियों एवं स्थानीय लोगो ने ग्राम प्रधान और जिला पंचायत विभाग से समस्या का निदान करने की गुहार लगाई है।