मासूम का गला रेतने वाला आरोपी गिरफ्तार – Dhanaulti Express
मासूम का गला रेतने वाला आरोपी गिरफ्तार
काशीपुर- उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध चैती मेले में जूस की दुकान पर काम करने वाले एक नौकर ने मालिक के मासूम बच्चे का गला रेत कर लहुलुहान हालत में उसे झाड़ियां में फेंक दिया। पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुए उसे जेल रवाना कर दिया। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आया एक परिवार यहां चैती मेले में जूस का कारोबार कर रहा है। बीते 21 अप्रैल की रात्रि लगभग 8:00 बजे नदीम नामक जूस कारोबारी के आठ वर्षीय पुत्र को उसका नौकर घूमाने के बहाने साथ ले गया और चैती चौराहे के समीप शराब के नशे में चूर होकर चाकू से बच्चे का गला रेत दिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि शराब पीने पर नदीम की पत्नी ने उसको फटकार लगाई थी। इसी को लेकर बदले की भावना से उसने खतरनाक मंसूबा तैयार किया। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने धारा 307 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। उधर दूसरी ओर आईटीआई पुलिस ने लहूलुहान हालत में मिले बच्चे को उपचार के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत लगातार नाजुक बनी है।
error: Content is protected !!