दुःखद- वाहन खाई में गिरा, चार की मौत – Dhanaulti Express
दुःखद- वाहन खाई में गिरा, चार की मौत
पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां शादी समारोह से वापस लौट रहे छलिया दल का वाहन चमाली क्षेत्रांतर्गत अंडाली बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। वाहन में आठ लोग सवार थे, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वाहन में सवार सभी लोग छोलिया नृत्य का काम करते थे जो कि पिथौरागढ़ से शादी के बाद अपने घर को वापस लौट रहे थे।
error: Content is protected !!