श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ के कुमाऊं सह संयोजक बनें सतीश

श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ के कुमाऊं सह संयोजक बनें सतीश
दीपक भारद्वाज
सितारगंज। श्रमिक हितों की चिंता करने और उनके सुख-दुःख में हमेशा साथ देने वाले सतीश को वैश्विक मानवाधिकार श्रमिक सुरक्षा परिषद ने अपने श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ का कुमाऊं सह संयोजक नियुक्त किया गया है। सतीश की नियुक्ति पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
वैश्विक मानवाधिकार श्रमिक सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष खूब सिंह ‘विकल’ ने आज श्रमिक नेता सतीश को श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ का कुमाऊं सह संयोजक मनोनीत किया है। विकल ने यह निर्णय सतीश के श्रमिक हित चिंतन और उनके सहयोग करने के प्रयासों को देखते हुए लिया। श्री विकल ने बताया कि यह प्रकोष्ठ देश भर में श्रमिक कल्याण को लेकर केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं का श्रमिकों को लाभ मिले, इसको लेकर काम कर रहा है। इधर, सतीश के कुमाऊं सह संयोजक बनने पर संस्था जिलाध्यक्ष सिमरजीत सिंह, महामंत्री विनीत कुमार, जिला संयोजक दीप नारायण सिंह, ओम प्रकाश, आकाश सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।