क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने जनता का जताया आभार 

0
WhatsApp-Image-2025-08-25-at-2.57.06-PM.jpeg

क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने जनता का जताया आभार 

बोले- जनता की उम्मीदों पर उतरूंगा खरा 

 

नैनबाग- सरतली वार्ड जिला पंचायत चुनाव जीतने से पहले जोत सिंह रावत ने जनता से वादा किया था कि वह चुनाव जीतकर जनता के बीच जाकर उनका आभार जताएंगे। जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत का क्षेत्र भ्रमण जारी है। जहां उनका क्षेत्र भ्रमण के दौरान नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में विभिन्न गांव में ग्रामीण स्वागत कर रहे हैं। वहीं आज ग्राम मसोन, सणब मला, सणब तला, मौगी, मसरास, थुरेटी ,मंजोली, पाब, कोटी, जयद्वार तल्ला और जयद्वार मल्ला में स्वागत और अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने कहा कि चुनाव में देवतुल्य मतदाताओं का अपार स्नेह मिला है इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। क्षेत्र की समस्याओं के निदान करने का भरसक प्रयास करेंगे। समाज की अंतिम छोर तक विकास पहुंचे इस उद्देश्य को लेकर कार्य करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पंचायत को मजबूत करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

कहा कि विकास कार्य तभी संभव हो पाते हैं जब जनता का साथ हो। सभी को साथ लेकर विकास कार्य करेंगे। बिना किसी भेदभाव से जनता को साथ लेकर क्षेत्र के विकास के लिए अग्रसर रहेंगे। कहा कि जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहूंगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नैनबाग के अध्यक्ष दीपचंद सजवाण ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया कि आपका कठिन परिश्रम का नतीजा यह जीत है। आप सब ने एकजुटता के साथ अपने प्रत्याशी को विजय बनाने में ताकत लगाई।

 

इस अवसर न्याय पंचायत अध्यक्ष विक्रम पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन शाह, अतुल सिंह गुसाईं, जन्नानंद बिजल्वाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरदार सिंह कंडारी, गुडवीर सिंह, गंभीर सिंह, अनिल चौहान, राकेश कठैत, रणवीर कठैत, रणवीर रावत, मनवीर रावत, अंकित कठैत, शूरवीर गुसाईं, प्रेम सिंह, सागर तोमर, हरदेव कुमाई, प्रदीप सिंह, सिकंदर सिंह, पवारनवीन सिंह अर्जुन पंवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed