भारी बारिश के कारण NH 34 नलूणा भटवाड़ी में बंद  – Dhanaulti Express

0
WhatsApp-Image-2025-08-25-at-2.37.56-PM.jpeg

उत्तरकाशी-  उत्तरकाशी जिले में भारी वर्षा के कारण NH 34 नलूणा भटवाड़ी में बंद हो गया, जिससे गंगोत्री NH 34 पूरी तरह बंद हो चुका है। प्रशासन मुस्तैदी के साथ गंगोत्री NH को खोलने में जुटा हैं. लगातार आये दिन गंगोत्री NH34 कई जगहों से बंद हो रहा हैं. पहाड़ो की स्थति बहुत दयनीय स्थति से गुजर रही है।

अपर जिलाधिकारी मुक्त मिश्र के निर्देशों के अनुपालन में आपदा प्रबंधन के ड्रेन ऑपरेटर एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा ड्रोन के माध्यम से सभी स्थान  पर वीडियो एवं फोटोग्राफ तथा वहां पर संचालित हो रहे कार्यों से संबंधित अपडेट एवं कार्य प्रगति देखने/ सहयोग हेतु भेजा जा रहा है। गंगोत्री NH नलूणा के पास भूस्खलन के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया है।

वैकल्पिक पैदल मार्ग अभी खुला हैं जिसमे पैदल मार्ग के द्वारा आवाजाही इमरजेंसी में किया जा सकता है। आर्य ट्रस्ट के ऊपर से स्याबा पुल तक पुराना पैदल मार्ग कि0मी0 3.5 उपलब्ध है। उत्तरकाशी पुलिस के 07, होमगार्ड 01, पीआरडी 03, बीटीएल टेलीकॉम 09, यूपीसीएल 30, बीआरओ 10 कार्मिक तैनात है। बीआरओ की लोडर 01,पोकलैंड 01,डंपर01,कैंपर 01,मशीन सड़क मार्ग को खोलने के लिए प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed